आइयें सुनते है #सकट_चौथ_व्रत_कथा_2021 – सकट चौथ की कहानी – #SakatChauth ki Kahani – #SakatChauthVrat #Katha – #Tilchauth #VratKatha…… हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले…. धन्यवाद…… Album :- Label :- Vrat Parva Tyohar
सकट चौथ पौराणिक व्रत कथा - राजा हरिश्चंद्र (Sakat Chauth ki katha in Hindi)
प्रथम कथा
कहते हैं कि सतयुग में राजा हरिश्चंद्र के राज्य में एक कुम्हार था। एक बार तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसके बर्तन कच्चे रह जा रहे थे तो उसने यह बात एक पुजारी को बताई।
उस पर पुजारी ने बताया कि किसी छोटे बच्चे की बलि से ही यह समस्या दूर हो जाएगी। इसके बाद उस कुम्हार ने एक बच्चे को पकड़कर आंवा में डाल दिया। वह सकट चौथ का दिन था।
काफी खोजने के बाद भी जब उसकी मां को उसका बेटा नहीं मिला तो उसने गणेश जी के समक्ष सच्चे मन से प्रार्थना की। उधर जब कुम्हार ने सुबह उठकर देखा तो आंवा में उसके बर्तन तो पक गए लेकिन बच्चा भी सुरक्षित था।
इस घटना के बाद कुम्हार डर गया और राजा के समक्ष पहुंच पूरी कहानी बताई। इसके पश्चात राजा ने बच्चे और उसकी मां को बुलवाया तो मां ने संकटों को दूर करने वाले सकट चौथ की महिमा का वर्णन किया। तभी से महिलाएं अपनी संतान और परिवार के सौभाग्य और लंबी आयु के लिए व्रत को करने लगीं।
Sakat Chauth katha in English
The first story
says that in Satyayuga, there was a potter in the kingdom of King Harishchandra. Once, despite all his efforts, when his utensils were still remaining raw, he told this to a priest.
The priest said that this problem would be solved only by the sacrifice of a small child. After this the potter caught hold of a child and put it in the Amwa. It was the day of Sakat Chauth.
When his mother did not find her son even after a lot of searching, she prayed to Lord Ganesha with a true heart. On the other hand, when the potter woke up in the morning and saw that his utensils were cooked in Amwa, but the child was also safe .
After this incident the potter got scared and went before the king and told the whole story. After this, when the king called the child and his mother, the mother described the glory of Sakat Chauth which removes troubles. Since then, women started fasting for the good fortune and long life of their children and family.